Raksha Bandhan
✡ रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ✡
✡ आप को ✡
✡ और आपके परिवार को ✡
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा !
रक्षा बंधन की बधाई!
》⍟☆⍣ रक्षा बंधन ⍣☆⍟《
याद आता है अक्सर वह गुजरा हुआ जमाना ,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना ,
वह सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझ को जगाना ,
अब क्या करें बहना यही है जिंदगी का तराना |
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरे बहना है...
I_Love_You
प्यारी बहना|
भाई बहन
ये प्यारा सा SMS रक्षा बंधन तक हर भाई बहन के मोबाइल में पहुचाने की जिम्मेदारी आपकी है . . सभी के साथ शेयर करो।
Comments
Post a Comment